बरेली:फतेहगंज पश्चिमी मे शांति पूर्ण और समता समानता के माहौल मे निकाले गए ताजिए

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में और थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल, कुरतरा,अगरास और आसपास के गांव के लोगों ने फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस निकला गया, इस मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा, कस्बे वासियों ने हिंदू मुस्लिमों की एकता की मिसाल कायम करते हुए कस्बे के प्रमुख समाज सेवी और व्यापारी ने कस्बे की मेन बाजार में राज कपूर गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह, गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू लाला, अमर सिंह, अभिषेक मिश्रा, शंकर लाल शर्मा आदि ने कस्बे एवं दूरदराज से आए लोगों को ठंडा मीठा शरबत और ठंडे पानी के पैकेट वितरण कराया, इसी तरह कस्बे के पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी ने चौकी के पास लकड़ी की टाल पर मीठा शरबत वितरण कराया, सभासद महेंद्र पाल शर्मा, तस्लीम उर्फ टिंकू, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह ने लोधी नगर चौराहे पर लोगों को शरबत वितरण कराया, कस्बे के प्रमुख समाजसेवी एवं हुसैन कमेटी के सदर इरशाद अंसारी ने भी दूरदराज से आए लोगों को शरबत वितरण कराया, और इसी तरह प्रमुख समाज सेवी सैयद फरहद अली उर्फ गुल्लू ने नकाशे वाले बाग के पास लोगों को ठंडा मीठा शरबत, हलवा वितरण कराया इसी के साथ बच्चों को सोया, टॉफी, आइसक्रीम भी बांटी गई, कस्बे के व्यापारी साबिर खान, वसीम सिद्दीकी सोमपाल राजपूत ने भी कस्बे एवं दूर-दराज से आए लोगों को कोल्ड ड्रिंक पेप्सी बांटी गई,

बरेली से नन्द किशोर मौर्य की रिपोर्ट