बरेली – बिशारतगंज नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी रियाज अंसारी व वार्ड नंबर 8 से प्रत्याशी एहसान मोहम्मद ने बड़े पैमाने पर बीएलओ पर लगाये धांधली के आरोप।

आंवला – बिशारतगंज नगर पंचायत बिशारतगंज के वार्ड 8 की वोटर लिस्ट से क़रीब दो सौ लोगों के नाम कट जाने से गुस्साई भीड़ ने लाइन पार मतदान केंद्र के सामने हंगामा खड़ा कर दिया गुस्साए लोगों ने वार्ड के दोनों धांधली के चलते एक प्रत्याशी को सीधा फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया भीड़ का आक्रमक रुख देख दोनों बीएलओ मतदान स्थल से चले गए। कई प्रत्याशियों ने उक्त संदर्भ में एसडीम आंवला से फोन पर शिकायत की। गुड्डू नाजिम इमरान सबीना बेगम, साहीन गोस्वामी, वीरेश गोस्वा सत्तार सहित दर्जनों लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले निकाय चुनाव में उन लोगों ने वोट डाले थे पिछले दिनों जारी हुई अनंतिम वोटर लिस्ट में सभी के नाम थे किंतु आज मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों के पास मौजूद वोटर लिस्ट में 200 से अधिक लोगों के नाम सूची से गायब हैं। समाजवादी पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी मोहम्मद रियाज अंसारी, वार्ड 8 से सभासद प्रत्याशी एहसान मोहम्मद, बंदना ने आरोप लगाते हुए बताया कि वार्ड के दोनों बीएलओ ने बड़े पैमाने पर धांधली की है। बिशारतगंज के निर्वाचन अधिकारी सुखपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम और लोगों को समझाया।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा