आंवला – उत्तर प्रदेश की जनपद बरेली की तहसील आंवला के ब्लाक रामनगर में ग्राम पंचायत बारी खेड़ा के ग्राम प्रधान कोटा के चैन को लेकर तीन बार से मेडिकल रिपोर्ट दे देकर अपनी इज्जत बचा रहे हैं जहां पर बार-बार कोटा के चैन को लेकर दिन व तारीख निर्धारित की जाती है तो वहीं पर ग्राम प्रधान अपनी मेडिकल रिपोर्ट देकर कोटा की चैन की तारीख को बदलवा देते हैं सूत्रों की माने तो ग्राम प्रधान सही होकर भी मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर के कोटे के चैन को टालने का प्रयास करते हैं गांव के लोगों का कहना था की ग्राम प्रधान पूरी तरह स्वस्थ है किसी प्रकार से बीमार नहीं है लेकिन फिर भी ग्राम प्रधान अपनी बीमारी का हवाला देकर कोटा के चैन की तारीख को बदल देते हैं लोग बताते हैं कोटेदार के चुनाव को लेकर दो प्रत्याशी मैदान में है जिसमें एक राजेश कुमार तो दूसरे तुलाराम मैदान में ग्रामीणों की माने तो राजेश कुमार एक मजबूत प्रत्याशी में सामने है तो वहीं तुलाराम को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा लेकिन राजनीतिक लाभ को देखते हुए तुलाराम को तीन बार से जन समर्थन जुटाने के लिए पूर्ण मौका दिया जा चुका है उधर ग्राम प्रधान भी तुलाराम को ही कोटा का प्रस्ताव कराना चाहता है जिसको लेकर वह तीन बार से अपनी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करके मीटिंग को निरस्त करा चुके है बताया जाता है की पहली बैठक 12 मार्च 2024 को रखी गई थी उसे भी मेडिकल रिपोर्ट देकर निरस्त कराया गया था तो दूसरी कोटे की तारीख 18 /7/ 2024 को रखी गई उसे भी ग्राम प्रधान ने मेडिकल रिपोर्ट देकर समय को आगे बढ़ा दिया था जिसमें 23 अगस्त 2024 को फिर एक बैठक होनी थी उसे भी ग्राम प्रधान ने मेडिकल रिपोर्ट देकर आगे बढ़ा दिया जहां पर काफी भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे और ग्रामीणों को आशा थी कि आज कोटे का चयन हो जाएगा लेकिन ग्राम प्रधान के मेडिकल रिपोर्ट ने ग्रामीणों के सारे अरमानों पर पानी फेर दिया और फिर आज मीटिंग निरस्त कर दी गई कोटे के चैन को लेकर वहां पर जनता तो जुट गई लेकिन सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए कोई भी पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा