बरेली/यूपी: किसान आन्दोलन की हिमायत में रामपुर दरगाह के सज्जादा नशी से एक पुलिस अधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार पर मुसलमानों और दरगाह से आस्था रखने वालों में नाराज़गी के बीच आई ऍम सी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा खान अपने पूर्व निर्धारित कार्य्रकम के अनुसार आई ऍम सी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर नफ़ीस खान और उलेमाओ के साथ रामपुर पहुँचे जहाँ दरगाह पर हाज़री के बाद सज्जादा नशी से मुलाक़ात कर उन के साथ हुए अभद्र व्यवहार की जानकारी ली मस्जिद में नमाज़ अदा करने से पहले बड़ी तादाद में मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए मौलाना ने कहा हम सब की ज़िम्मेदारी है क़ानून अपने हाथ नही लें उन्हों कहा विरोध हमारा संवेधानिक अधिकार है इस से किसी को नही रोका जा सकता हम किसान आंदोलन की हिमायत करते हैं और जल्द ही धरने में शामिल होने जायेगे मौलाना ने कहा सज्जादा नशी से अभद्र व्यवहार से लोगो में नाराज़गी और गुस्सा है पुलिस अधिकारी की ज़िम्मेदारी है कि वह अपने व्यवहार पर खेद व्यक्त करें उनहोंने कहा अधिकारियो की ज़िम्मेदारी है कि कानून का पालन कराये न के कानून अपने हाथ लेकर धमकाने का काम करे
NRC पर हो रही गिरफ्तारियो पर मौलाना ने कहा जिन लोगो के हाथ में पत्तर है या फुटेज मे कानून हाथ लेते नज़र आ रहे हैं उन के खिलाफ कार्यवाही तक तो ठीक है लेकिन बेकसूरों को परेशान करने की नीयत से गिरफ्तार किया जा रहा है बेकसूरों के घरों पर नोटिस चस्पा किये जा रहे जिसे बर्दाश्त नही किया जा सकता
मौलाना तौक़ीर रज़ा खान न कहा पुलिस /प्रशाषन एक वर्ग विशेष को परेशान और अपमानित करने का काम करता है तो इस का खुल कर विरोध किया जायेगा ज़रूरत पड़ी तो रामपुर ही नही पुरे उत्तर प्रदेश में गिरफ्तारियां दी जायेगी
उन्होंने कहा हिंदुस्तान में किसी ख़ानक़ाह और सज्जादगान के साथ अभद्र व्यवहार किया गया तो सहन नही किया जायेगा
आई ऍम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि आई ऍम सी प्रमुख के निर्देश पर
बरेली जिला अध्यक्ष मुहम्मद नदीम खान के नेतृव में बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बरेली से रामपुर रवाना हुए
जिन में मुख्य रूप से अफ़ज़ाल बेग,शमशाद बाबूजी प्रधान,राशिद खान, हाफ़िज़ शराफ़त, खुसरो खान,मकदूम बेग सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी साथ गये