बरेली – आँवला तहसील के थाना अलीगंज के मेन चौराहे पर ई-रिक्शा चालकों से महीनों पहले से की जा रही है अवैध वसूली

आँवला – योगी सरकार ने फरमान जारी किया था कि भ्रष्टाचार करने वालो की जगह जेल मे है .ऐसा करने वालो पर सख्त कार्रवाई होगी .लेकिन यहां तो इसके उलटा ही हो रहा है. भ्रष्टाचारी शायद इन फरमानों को नहीं मानते भ्रष्टाचारियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि उन्हें कानून का भय तो बिल्कुल ही नहीं रहा है और गरीबों को मारपीट कर अपना पेट भरने का काम कर रहे हैं. ऐसे ही एक भ्रष्टाचार से जुड़े मामले से आपको अवगत कराते हैं.
अलीगंज थाने से कुछ ही दूरी पर अलीगंज मेन चौराहा पर ई रिक्शा चालकों से अवैध बसूली का मामला सामने आया है. ई रिक्शा चालको ने बताया कि महीनों पहले से उनसे अवैध बसूली की जा रही ,आपको बता दें कि अलीगंज कस्वे के निकटम गांव के गरीब व्यक्ति ई रिक्शा चालक रिक्शा चलाकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहें है ,तो बहीं कुछ व्यक्ति दबंगई गुण्डई का रौब दिखाकर बेचारे गरीबों से अबैध बसूली कर रहे हैं .

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा