फतेहगंजपश्चिमी नगर पंचायत के लोधी नगर चौराहे के पास रामलीला ग्राउंड में सोमवार और बृहस्पतिवार को साप्ताहिक बाजार लगती है मेला कमेटी द्वारा बगैर रसीद दिए दुकान दारों से अवैध तरीके से लाखों रुपये की उगाई की जाती है। इस प्रकरण में कस्बे फतेहगंज पश्चिमी के प्रमुख समाजसेवी सुनील कुमार सक्सेना एवं अन्य लोगों ने बरेली जिला अधिकारी, और माननीय मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
और प्रतिदिन हफ्ते में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में होने वाली आमदनी को सार्वजनिक करने की मांग की है। आपको बताते चलें कि शासन के द्वारा इस समय ठेका वसूली पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद मेला कमेटी के द्वारा अवैध तरीके से कमाई की जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने के बाद नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी ने मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला को नोटिस जारी कर अवैध उगाई बन्द करने के निर्देश दिए।
लेकिन दी गई शिकायत का पुर्ण निराकरण न होने के कारण बरेली जिला अधिकारी महोदय के समक्ष स्वयं पेश होकर पुनः जांच की मांग की है। तथा प्रत्येक प्रत्येक सप्ताह की प्रति बाजार कितनी उगाही हुई। विवरण सहित सार्वजनिक करने की मांग की।
उधर दूसरे प्रकरण में भाजपा के नेता प्रमुख समाजसेवी सूरज राठौड़ ने बताया मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू लाला के भाई ने अवैध तरीके से रामलीला ग्राउंड में गेट खोलकर अवैध कब्जा करने की बात कही है। जिसकी शिकायत फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत की गई उसके बाद नगर पंचायत में नोटिस जारी कर दरवाजा बंद करने के आदेश दिए। लेकिन उन्होंने इसकी अवहेलना करके उसको नजरअंदाज कर दिया। और वह गेट आज भी खुला हुआ है। और रामलीला ग्राउंड का जितना भी बाजारों का कूड़ा करकट इकट्ठा होता है वह सब इस ग्राउंड में पड़ता है। जिसको लेकर वहां के निवासियों का रहना व जीना दुश्वार हो गया है।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा