बरेली-उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है

बरेली/यूपी आज कुँवर दयाशंकर इंटर कॉलेज में कायस्थों की एकजुटता और जाग्रति हेतु कायस्थ समागम समारोह और कलम दवात मूर्ति का अनावरण के कार्यक्रम में बोलते हुए कार्यक्रम आयोजक तथा युवा प्रदेश अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा कि कायस्थ समाज एकजुट हो जाये तो बरेली में हम जिधर खड़ें हो जाएं उसे नेता बना सकते हैं, हमें आपस की राजनीति छोड़कर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। राजनीति वो है कि अपना व्यक्ति यदि ग़लत है तो उसका विरोध करो और हर एक का नहीं। मैं सही को सही कहता हूं पूरी जिम्मेदारी से मैं अपने लोगों के साथ राजनीति नहीं करता। मैं कायस्थों का लिये दिन रात खड़ा रहता हूँ। गौरव की लड़ाई ख़ुद गौरव से है और किसी से नहीं, मुझे राजनीति में आगे बढ़ाने में पूरे समाज का सहयोग है।
कवि मध्यम सक्सेना ने पढ़ा कि अंगद की तरह डटे रहो और सत्ता से प्रश्न करो, आप सब अपनी ताक़त को पहचाने और सत्ता में भागीदारी करें। हमारी एकता ही बढलाव की बाहक है। मंचासीन अतिथियों में आलोक प्रधान जिला महासचिव (अखिल भारतीय कायस्थ सभा), वेद प्रकाश सक्सेना जिलाध्यक्ष, संजीव सक्सेना प्रदेश उपाध्यक्ष, मुकेश श्रीवास्तव राष्ट्रीय कार्यकारि अध्यक्ष, इन्द्रसेन श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष, पी.सी.एल श्रीवास्तव राष्ट्रीय संगठन मंत्री, विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री, मेहना श्रीवास्तव राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, आशुतोष सिन्हा एमएलसी, विनय श्रीवास्तव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, डॉ विकास वर्मा प्रदेश सचिव, शशि भूषण, धीरेन्द्र सक्सेना रहे।
अन्य अतिथियों में अमित चौधरी, कौशिक टंडन, विशाल श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, अभिजीत सक्सेना, अभिषेक सक्सेना, विशाल मोहन, अपुल श्रीवास्तव, शिवम सक्सेना, शुभम सक्सेना, चिरंजीव सक्सेना, अलंकृत सक्सेना, तरुण सक्सेना, आलोक सेठ, विपिन सक्सेना, आकाश सक्सेना, अरुण सक्सेना, मनीष सक्सेना, रचित सक्सेना आदि शामिल हुए।