बरेली-अगर जल्द खत्म हुआ सिलेंडर तो नपेंगे डिस्ट्रीब्यूटर, से लेकर मालिक तक

अगर सिलेंडर में कम निकली गैस तो नपेंगे सब

बरेली-जी हां लगातार मिल रही सिलेंडर में गैस कम मिलने की शिकायत पर गौर करते हुए एक अहम फैसला लिया गया है,अगर अब से गैस सिलेंडर में गैस कम निकलती है तो डिस्ट्रीब्यूटर से लेकर एजेंसी मालिक भी नपेंगे,अगर उपभोक्ता उपभोक्ता फोरम में शिकायत करता है तो एक ही महीने में उसकी शिकायत का निदान किया जाना निश्चित है।अगर आपका सिलेंडर कम निकलता है,या अन्य कोई कमी निकलती है तो आप सीधे उपभोक्ता फोरम में इसकी शिकायत कर सकते जिसका समाधान जल्द कर दिया जाएगा।