बरेली: मुकदमा वापस न लेने पर विपक्षिगणों ने मारने पीटने व छूठे मुकदमे में फसाने की दी धमकी।

बरेली/आंवला – आंवला तहसील क्षेत्र में मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाने व तरह-तरह से सामाजिक और मानसिक क्षति पहुंचाने, व झूठे प्रार्थना पत्र देने, झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी सचिन कुमार सिंह पुत्र विजयपाल सिंह निवासी ग्राम फुलासी तहसील व थाना आंवला जिला बरेली का है। प्रार्थी प्राइवेट नौकरी करता है साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है विपक्षी भूपेंद्र पाल सिंह पुत्र स्व:श्री डम्बरलाल निवासी मोहल्ला राजीव इनक्लेव थाना इज्जतनगर जिला बरेली का है विपक्षी भूपेंद्र पाल सिंह एक भ्रष्ट दलाल व शातिर व्यक्ति है और प्रार्थी का सगा ताऊ है विपक्षी ने प्रार्थी और उसके पिता को धोखा देकर अन्य भाइयों के साथ मिलकर प्रार्थी के हिस्से की जमीन धोखे से बेच दी थी और सारी रकम हड़प कर ली थी जिस पर प्रार्थी के पिता ने मु0अ0सं0- 614/2023 अंतर्गत धारा 420, 467,468 ,323 ,504 ,506 आई0पी0सी0दिनांक 24-12-2023 को थाना आंवला जिला बरेली में दर्ज कराया था जिससे विपक्षी के भाई एवं अन्य परिवारजन शामिल हैं तब से विपक्षी भूपेंद्र पाल सिंह रंजिश मानता है तथा प्रार्थी और उसके परिवार पर फैसले का नाजायज दबाव बना रहा है और प्रार्थी को झूठे मुकदमे में फसाने के लिए झूठे प्रार्थना पत्र दे रहा है प्रार्थी बहुत परेशान हैं उक्त व्यक्ति भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जांच कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करता है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा