बरेली-अश्व कल्याण समिति की बैठक,गांधी उद्यान में सम्पन्न

बरेली।पशुओं के निशुल्क इलाज एवं पशुपालकों व्यापारियों को पशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए सोमवार को चौकी चौराहे के पास स्थित गांधी उद्यान में एनपीएसएस ब्रूक इंडिया संस्था की ओर से अश्व कल्याण समूह की जिला स्तरीय समिति की मीटिंग की गई । जिसमें प्रेमा पाण्डेय ब्रूक इंडिया, डा. दिनेश मौर्य ब्रूक इंडिया, और कई पशुपालक महिलाएं शामिल हुई। शिविर में पशु चिकित्सकों ने अश्व प्रजाति के पशुओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। साथ ही कई गंभीर बीमारियों के प्रति सचेत करते हुए रोग से बचाव के तरीके भी बताए। सम्मेलन मीटिंग में संस्था के मोर पाल प्रजापति ने बताया कि संस्था गत तीन सालों से इस तरह के सम्मेलनों का आयोजन कर पशुपालकों को लाभान्वित कर रही है। साथ ही सम्मेलन के दौरान महिलाओं का समूह तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल संस्था के 35 महिला समूह सक्रिय रूप से काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि एक समूह में करीब 10 से 15 महिलाएं शामिल है। समूह की महिलाएं हर महीने सौ सौ रुपए एकत्र करती हैं। जरूरत पड़ने पर जरूरत बंद एक महिला का सहयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि समूह में महिला पशुपालक हैं। ये महिलाएं घोड़ी, खच्चर, भैंस, गाय, बकरी आदि का पालन पोषण कर अपनी आजीविका चलाती है। खास बात यह है कि इनमें कई महिलाएं ऐसी है जिन्होंने अपनी खच्चर गाड़ी को ईंट भट्ठों पर लगाकर संस्था की ओर से चलाई गई योजनाओं का लाभ लेकर आय अर्जित की है। सम्मेलन मीटिंग में दीपक शर्मा मंगल दल पर धौली, श्री वती ब्रूक इंडिया इटोआ, गंगा देवी हौसला पशुजन कल्याण इटोआ, वेद प्रकाश भोजीपुर, बाबूराम कल्याणपुर आशा समिति, ओम प्रकाश मीरगंज ब्लॉक ठिरिया खुर्द, रानी मीरगंज ठिरिया खुर्द, मोरपाल प्रजापति, निर्मला शर्मा भोजीपुर आदि मौजूद थे।