बरेली : यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखें घाेषित होते ही आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम टीम लेकर सड़क पर उतर आये और राजनीतिक दलों के होर्डिंग उतारने का काम शुरू कर दिया।
उधर, सियासी हल्के में भी हलचल तेज हो गई है। जिले में अब तक किसी दल ने किसी सीट पर कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
दूसरा चरण में 14 फरवरी 2022 को लगभग 11 जिलों के 67 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे जिसमे सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर,बदायूं ,अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बरेली में भी मतदान होंगे।
अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने बताया कि आचार संहिता लागू हो गई है अब किसी भी राजनीतिक दल के होडिंग्स बैनर सार्वजनिक क्षेत्र व घरों से हटा दिये जायेंगे। जिसे भी होडिंग्स व बैनर लगाने है वह 15 जनवरी के बाद परमीशन लेकर लगा सकता है।