बरेली – हिंदू रक्षा दल ने पशुओं से भरी कैंटर पकड़कर पुलिस को सौंपी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत किया मुकदमा दर्ज।

बरेली/आंवला – बुधवार को अलीगंज की ओर से आ रही एक कैंटर को हिंदू रक्षा दल ने दौड़ाकर पकड़ लिया जिसमें 18 भैसो को ठूंस ठूंस कर भरा हुआ था। जिसके बाद हिंदू रक्षा दल ने मौके पर थाना सिरौली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर थाना सिरौली पुलिस ने तस्करों को कब्जे में कर लिया और कैंटर को थाने ले आए। पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर सभी पशुओं की डॉक्टरी कराई। फिलहाल पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और जांच में जुटी है। हिंदू रक्षा दल जिला अध्यक्ष आशीष कठेरिया एवं विकास शर्मा के मुताबिक बुधवार के करीब दोपहर दो बजे अलीगंज की ओर से आ रही एक कैंटर आ रही थी। शक होने पर हिंदू रक्षा दल की समस्त टीम थार गाड़ी से कैंटर का पीछा करने लगे। कैंटर गाड़ी नंबर यूपी 25 BT 0817 का पीछा करता देख कैंटर चालक कैंटर को तेजी से भगाने लगा शाहपुर के समीप पहुंचकर हिंदू रक्षा दल के सभी कार्यकर्ताओं ने घेराव करके तस्करों को दबोच लिया और थाना सिरौली पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचकर थाना सिरौली पुलिस ने पशु तस्करों को गिरफ्तार किया और पशुओं से भरी हुई कैंटर को कब्जे में लिया।

इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया की भैंस और उनके पडडों से भरी एक गाड़ी पकड़ी है। दो लोगों पर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा