बरेली – 41दिनों की खडेश्री तपस्या के समापन के उपलक्ष्य के भण्डारे मे हिन्दू मुस्लिम एकता देखने को मिली।

आँवला – बल्लमगढ फारीदाबाद मे आज खंदावली रोड शिव मंदिर भनकपुर जंगल में भारयीय मोदी यूथ ब्रिगेड सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडेश्री तपस्वी विजयदेवनाथ महाराज के निर्देशनुसार एक भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों हजारों की संख्या में सभी जाति व सभी धर्म के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस भण्डारे मे सबसे दिलचस्प बात यह देखने को मिली यहा मुस्लिमो ने भी बढचढ कर हिस्सा लिया आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि तपस्वी विजयदेवनाथ महाराज जी खंदावली रोड शिव मंदिर भनकपुर जंगल मे पिछले 10सितंबर 2021समय 8:15 41दिनों की खडेश्री तपस्या शुरू की थी तपस्या का मकसद समस्त ग्राम वासियों एवं छेत्रवासियों व भक्त गणों के कल्याण व सुख शांति हेतु 41दिनि की खडेश्री तपस्या शुरू की थी आज 20 अक्टूबर 2021 शरद पूर्णिमा के दिन तपस्या के समापन पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया भण्डारे मे मुख्य सहयोगी डॉक्टर सोलंकी प्रवीन त्यागी सुखपाल त्यागी दीपक त्यागी संतराम डागर व फारीदाबाद जिले के जेजे पार्टी के जिलाअध्यक्ष तेजपाल डागर जी की टीम ने महाराज जी को चॉदी के कुन्डल व चॉदी का कढा और पॉच जोडी कपडें दिऐ इस मौके पर उत्तर प्रदेश से संगठन के उत्तरप्रदेश मीडिया प्रभारी अवधेश यादव व बरेली जिले के मीडिया प्रभारी सददाम खान भी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा