आँवला – हिन्दू मंच के पदाधिकारियों ने कोरोना काल में फीस के अभाव में किसी भी विद्यार्थी को ऑनलाइन एग्जाम देने से ना रोका जाए ना ही उन्हें किसी प्रकार की मानसिक पीडा दी जाए । काफी समय से हिंदू जागरण मंच आँवला की टीम के पास अभिभावक संघ के लोग स्कूलों द्वारा मनमानी और फीस वसूली को लेकर विधालय तानाशाही दिखा रहे थे कि अगर फीस नहीं दोगे तो एग्जाम नहीं होगा ।
हिंदू जागरण मंच ने तत्काल लोगों के साथ मिलकर प्रधानाचार्य से बात की और उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी । प्रधानाचार्य जी ने आश्वासन दिया की फीस के अभाव में किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा । कोराना काल में अधिकतर विघालय तानशाही रवैया अपना रहे हैं । हजारों लोग बेरोजगार हो गये ऐसे मे घर का खर्च तक नहीं चल पा रहा हैं । विघालय अभिभावकों के प्रति नरम रूख प्रर्दशित करें । ज्ञापन देने वालों में हिंदू जागरण मंच के सुनील शर्मा, जयदीप पाराशरी, नगर अध्यक्ष आंवला रामवीर प्रजापति कोषाध्यक्ष नीटू खंडेलवाल ,अवनेश शंखघार ,राजेश सक्सेना ,तुलसी हिंदू ,अनुज बंसल , वीरांगना वाहिनी आंवला से नगर अध्यक्षा शोभना अग्रवाल ,सुनीता गुप्ता और उनकी टीम मौजूद रही ।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा