बरेली – मझगवां ब्लाक में स्वास्थ्य विभाग के कारनामे तड़पती रही गर्भवती महिला नहीं पहुंची एंबुलेंस राहगीरों की मदद से रोड पर कराना पड़ा प्रसव

आँवला – आँवला तहसील के ब्लाक मझगवां में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली । तड़पती रही गर्भवती महिला फोन करने के 2 घंटे बाद भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस। स्वास्थ्य विभाग के ध्वस्त सिस्टम की एक और तस्वीर शुक्रवार को सामने आई । सरकारी एंबुलेंस फोन करने के 2 घंटे बाद भी नहीं आई और गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही। ये देख कर राहगीर महिला ने सड़क पर ही गर्भवती महिला का प्रसव कराया। महिला ने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दिया और उसके बाद उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गांव शादी नगर के गंगा सिंह ने बताया कि देवचरा चंपतपुर से अपनी रिश्तेदारी में होकर बाइक से लौट रहा था। उसके साथ उसकी गर्भवती पत्नी पूजा भी थी ।जब दोनों विशारतगंज पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे तो ट्रेन आने का समय हो गया और फाटक बंद हो गया। इसी बीच उसकी गर्भवती पत्नी पूजा को प्रसव पीड़ा होने लगी । दर्द से तड़पने लगी तत्काल उसने सरकारी एंबुलेंस को फोन किया उसके मुताबिक 2 घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची जबकि रेलवे क्रॉसिंग से महज 1 किलोमीटर दूरी पर मझगवां स्वास्थ्य केंद्र है। पति ने राहगीरों से मदद मांगी तो कैनी कुंडरिया की माधुरी ने हिम्मत जुटाई और लोगों ने गर्भवती महिला के चार ओर कपड़े आदि से आड़ कर अन्य महिलाओं की मदद से सड़क किनारे ही महिला का प्रसव कराया।महिला ने बच्ची को जन्म दिया।