जनपद बरेली में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां पर डिवाइन हॉस्पिटल राजेंद्र नगर बरेली ने अवैध वसूली के साथ साथ एक महिला की डिलीवरी के दौरान मौत होने से अस्पताल में हंगामा हो गया था। मामला जनपद बरेली के राजेंद्र नगर डिवाइन हॉस्पिटल का है जहां पर महिला के डिलीवरी का ऑपरेशन हुआ था जहां पर महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया था। अस्पताल की लापरवाही के कारण महिला की हालत बिगड़ गई,आनन-फानन में अस्पताल कर्मियों ने महिला का तुरंत डिस्चार्ज कर गंगाशील हॉस्पिटल के लिए भेज दिया था, जहां पर महिला की आज 48 घंटे बाद महिला की मौत हो गई।
परिजनों ने डिवाइन हॉस्पिटल राजेंद्र नगर के सामने बैठकर हंगामा करना शुरू कर दिया मौके पर पहुंची थाना प्रेमनगर पुलिस ने दोनों पक्ष को बुलाकर बातचीत की, महिला के पति ने बताया डिवाइन हॉस्पिटल में भर्ती करने के बाद पुत्री को जन्म दिया उसके बात जब महिला की हालत बिगड़ी तो लगभग ठीक 48 घंटे बाद गंगाशील हॉस्पिटल भेज दिया गया वहां पर महिला की मौत हो गई, मामला जब परिवारी जनों ने डिवाइन हॉस्पिटल के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब देखना यह होगा कि अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई होती है या नहीं या फिर ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है।