बरेली-सिर चढा दरोगा बना नाबालिग की परेशानी,जब दरोगा ने जड़ दिया थप्पड़

बरेली के कस्बा क्षेत्र बहेड़ी का मामला आई पुलिस की दबंग गिरी सामने दर्शन हम आपको बताते चलें आपसी विवाद के कारण दो पक्ष भिड़े आपस में जिस में एक पक्ष ने डायल 112 को सूचना दी डायल 112 मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को लाकर पुलिस के किया हवाले कोतवाली बहेड़ी इसी बात को लेकर कुछ चोट एक महिला के भी लगी जिसका मेडिकल कराने के लिए पहुंचा लड़का थाने में थाने में बैठे दरोगा जी आग बबूला हुए देखकर लेकिन फिर भी लड़के ने बड़े प्यार से बोला कि साहब मेरी मां का मेडिकल करा दीजिए मेरी मां को चोट आई है और हालत गंभीर है मेरी मां बेहोशी की हालत में है दरोगा जी इतनी बात सुनकर अपने वर्दी का रौब दिखाते हुए तेजी से आगे बढ़े और 1 रप्ताह लगाया और भद्दी भद्दी गालियां भी दी बच्चा रोते हुए थाने से बाहर आया फिर उसने लगाया फोन बहेड़ी सीओ को सीओ साहब ने बताया बच्चे को कि आप जाएं अपनी रिपोर्ट दर्ज कराएं बच्चा फिर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा थाने बच्चे ने अब तो यह देखा कि दरोगा जी डंडा लेकर थाने में घूम रहे हैं और बच्चे को देखकर दूर से डंडा दिखाया और कहा चले जा यहां से वरना तुझे इतना मारूंगा कोई पहचान नहीं पाएगा और कहा जहां दिखेगा वही गोली मार लूंगा इन दरोगा जी को अपनी वर्दी का घमंड आया इतना की नाबालिक बच्चों से भी बात करने का नहीं तरीका पता दरोगा जी अपनी वर्दी के घमंड में इतना चूर है कि उन्हें बेहोश की हालत में महिला भी नहीं दिखी और टुकटुक चालक को भी गालियों से भगाया जबकि टुकटुक चालक तो बेहोश हुई महिला को लेकर पहुंचा था उसकी तो कोई गलती भी नहीं थी फिर भी बहेड़ी कस्बा इंचार्ज ने अपनी वर्दी का घमंड दिखाते हुए बड़ी तेज तर्रार पडने से एक लैपटॉप बच्चे के लगाया जिससे कि बच्चा सहम गया है और वह रोते हुए गुहार लगा रहा