बरेली: बहेड़ी मे सड़क पर लगे साइन बोर्ड पर छपी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर पर काला पेंट पोत देने पर सपा के पूर्व मंत्री अताउर रहमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें नारायन नगला के ग्राम प्रधान नवी और उसके बेटे नफीस अहमद को भी नामजद किया गया है जबकि दस को अज्ञात बताया गया है।बहेड़ी से शीशगढ़ जाने वाले मार्ग पर नरायन नगला चौराहे पर सड़क के ऊपर इलाके के प्रमुख स्थानों की दूरी प्रदर्शित करने वाला साइन बोर्ड लगा हुआ है। इस बोर्ड पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर भी छपी हुई है। आरोप है कि बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे पूर्व मंत्री और सपा नेता अताउर रहमान के उकसाने पर नारायन नगला के प्रधान नवी अहमद और उसके बेटे नफीस ने दस और लोगों के साथ जेसीबी मंगाई और उस पर चढ़कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरों पर काला पेंट पोत दिया।