बरेली- मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री, राज्यपाल व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेज कर मांग की है कि निजी मान्यता प्राप्त प्राइमरी स्कूलों को बालवाटिका संचालन की अनुमति प्रदान की जाए।
ज्ञातव्य हो कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान ने आदेशित किया है कि समस्त बोर्डों के स्कूल कक्षा एक से पूर्व बालवाटिका की तीन कक्षाएं संचालित करें जबकि उत्तर प्रदेश में हिन्दी माध्यम स्कूलों को कक्षा एक से कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिली हुई है। समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने कहा कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के आदेशों का अनुपालन तभी संभव है जब इन स्कूलों को बालवाटिका संचालन की अनुमति बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश दे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा