बरेली-सरकारी अधिकारियों की कारिस्तानी, किसी की जीत,किसी की अफवाह,किसी पर मुकदमा

बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गाँव सुंदरी में एक अजीबोगरीब मामला सुनने में आ रहा है।जहां क्षेत्र पंचायत चुनाव के प्रत्याशी सुनीता देवी पत्नी राजेन्द्र दूसरी प्रत्याशी सुनीता देवी पत्नी गौरव चुनाव के ऐन मौके पर सुनीता देवी पत्नी गौरव ने अपना नामांकन चुनाव चिन्ह मिलने से पहले बापस ले लिया था,अब वही सुनीता देवी पत्नी गौरव गाँव मे अफवाह फैला रहा है की वह नही जीत मेरी पत्नी की हुई है जबकि ब्लाक में दर्ज है कि इसने अपना पर्चा बापस ले लिया था,अब सुनीता देवी पत्नी राजेन्द्र का आरोप है कि अधिकारियों के साथ सांठ गांठ कर सरकारी अभिलेख में गड़बड़ी की गई है।जिसको देखने से साफ जाहिर होता है।निर्वाचन अधिकारी ने प्रार्थिनी पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है,अब सुनीता देवी इसकी शिकायत कर कर थक तो चुकी है पर सुनवाई कोई नही हुई है
हर जगह जाकर शिकायत कर चुकी है पर उसकी कोई सुनने बाला नही।
प्रार्थिनी ने कहा है कि अगर उसके साथ न्याय नही हुआ तो कानून और न्याय व्यवस्था को बेकार समझेगी