जनपद बरेली शीशगढ़_ थाना शीशगढ़ क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अपने प्रेमी की बेवफाई से नाराज होकर, प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गयी, वहां पहुंचकर प्रेमिका ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया, प्रेमी के परिजन उसकी प्रेमिका का ड्रामा देख परेशान हो गये, उसके बाद प्रेमी के परिजनों ने गांव के जिम्मेदार सम्मानित लोगों को बुलाया, उन लोगों के समझाने पर भी प्रेमिका अपने घर से जाने को तैयार नही हुई, परेशान होकर प्रेमी के परिजनों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने पर भी (युवती) प्रेमिका अपनी जिद पर अड़ी रही, बोली कि मैं जहर खाकर जान दे दुंगी, मगर घर वापस नही जाऊंगी, किसी तरह युवती के फुफेरे भाई अर्जुन को बुलाया गया, उसके समझाने बुझाने के बाद उसका फुफेरा भाई अर्जुन युवती को प्रेमी के घर से अपने साथ वापस ले गया,
जानकारी के अनुसार भोजपुर गांव के निवासी करन का शीशगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, युवती का आरोप है, उसके प्रेमी करन ने कई सालों से उसको पत्नी बनाने जा वादा किया, और शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन अब शादी करने के वादे से मुकर रहा है, इसी के कारण उसको यह कदम उठाना पड़ा है, मानपुर चौकी में दोनों पक्षों को बुलाया गया, उसके बाद दोनों पक्षों में राजीनामा कराने के बाद चौकी पर शादी करने का लिखित समझौता हुआ, इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे के गिले-शिकवे दूर किए, प्रेमिका ने अपने प्रेमी (पति) के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, पुलिस ने दोनों परिवार की सहमति से त्योहार के बाद दोनों की शादी कराने की तारीख तय कर दी है, प्रेमी प्रेमिका के प्रेम प्रसंग और हाई वोल्टेज ड्रामे की बात सुन आस पास के इलाके में चर्चा विषय बनी रही, इलाके में चर्चा है कि आखिर प्यार की जीत हुई,
ग्रामीणों का कहना है, सच्चे प्यार और प्रेमिका की जिद के सामने कोई नही टिक सका, (युवती) प्रेमिका ने साहस दिखाया तो इसको मंजिल भी मिल गयी,