बेरली। आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सहर अनवर ने बरेली में अपने स्कूल सेंट मारिया कानवेंट इंटर कॉलेज ही नही बल्कि ज़िला में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने माता पिता का नाम रोशन कर दिखाया है। सहर अनवर से बात करने पर बताया कि उन्हें टीचरों का भरपूर सहयोग मिला है। इस सफलता के पीछे हमारे टीचर और सर्वाधिक साथ माता पिता का रहा है। इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए सहर अनवर ने सभी गुरुजनों और परिवार का आभार व्यक्त किया। छात्रा के पिता डॉ अनवर हुसैन राजीव पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य हैं। माता स्कूल में अधियापका के रूप में अपनी सेवा दे रहीं है। हालंकि सहर अनवर जिस स्कूल में पिता प्रधानचार्य है उस स्कूल में पढ़ाई नही की है। स्कूल सेंट मेरिया थेनवेंट टॉप करने के बाद माता पिता भी बेटी की इस उपलब्धि हासिल करने से फूले नहीं समा रहें है। जबकि एक छात्रा द्वारा जिले में स्कूल और माता पिता नाम रोशन करने के साथ जिले में भी छात्रा की खूब चर्चा हो रही है और लोग छात्रा के साथ लोग माता पिता को भी बधाई की शुभकामनाएं दे रहे है। जबकि सहर अनवर छात्रा का सपना एक डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करने का है। वही छात्रा ने माता पिता के सपने को साकार करने के लिए मेहनत और लगन से इतने बड़ी उपल्धि हासिल कर बता दिया है कि अब उन्हें डॉक्टर बनने से कोई नही रोक सकता। परिवार को स्कूल के समस्त स्टॉफ में खुशी की लहर है। लोग मिठाई भी खिलाकर बधाई दे रहें है।