बरेली – जिला बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी में 25 हजार के इनामी कुख्यात स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत ने पुलिस को चकमा देकर गैंगस्टर एक्ट की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया, उसके अधिवक्ता ने गैंगस्टर एक्ट में जमानत अर्जी दायर की है, विशेष कोर्ट में सुनवाई के लिए 26 नवंबर की तारीख नियत कर दी, कोर्ट ने वहां से उसे जिला जेल भेज दिया, जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड नंबर 13 मोहल्ला सराय निवासी नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत और उसके साथी को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 14 सितंबर 2022 को पकड़ा था उसके कब्जे से 260 ग्राम स्मैक और साथी हसनैन के कब्जे से 90 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी, मात्र 9 दिन में विवेचना पूरी कर 23 सितंबर 2022 को चार्जशीट विशेष कोर्ट ने पेश कर दी थी, ठोस सबूतों के अधार पर कोर्ट ने उसे दोषमुक्त कर बरी कर दिया था, उधर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने नन्हे लंगड़ा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू कर दी, बीते दिनों पुलिस प्रशासन ने 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर दिया, इसके बाद उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया बता दें कि बीते दिनों
नन्हे लंगड़ा के वैंकट हॉल पर चल चुका है बुलडोजर _ स्मैक तस्करी के आरोपी नन्हे लंगड़ा पर स्मैक तस्करी के करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं, आरोप है कि उसने स्मैक तस्करी से अकूत संपत्ति अर्जित की थी, तभी प्रशासन उसके अवैध रूप से बने बैंक्वेट हॉल पर बुलडोजर भी चला चुका है, बीते दिनों प्रशासन ने नन्हे लंगड़ा की आलिशान बेशकीमती कोठी समेत दूसरी संपत्तियों को भी सीज कर दिया था। एफएसएल की रिपोर्ट न आने पर तस्करी में हुआ था बरी, खोजती रह गई पुलिस और पहुंच गया विशेष कोर्ट। 25 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर नन्हे लंगड़ा ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया सिरेंडर 25 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर कुख्यात
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा