आँवला। – आँवला तहसील क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी में हरिबाबा मन्दिर परिसर में देवल्क नेत्र चिकित्सालय के तत्वाधान में क्रिएशन बायोटेक के सी0एम0डी0 निहाल सिंह जी के सहयोग से निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र चिकित्सक के साथ साथ महिला रोग बिशेसज्ञ एवम जनरल फिजिशियन ने रोगियों का परीक्षण किया तथा निःशुल्क दबाईयों का वितरण भी किया गया. 800 से अधिक संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर लाभ उठाया।
चिकित्सा कैम्प मे पवित्र मेंथेफेयर आर्गेनिक कंपनी के सीएमडी निहाल सिंह से हुई बातचीत मे उन्होने बताया की हमारा उद्देश्य केवल चिकित्सा सेवाएं द्वारा लोगों को आकर्षित करना नहीं बल्कि निचले तबके तक के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इसी क्रम में हम लगातार पिछड़े ग्रामों में भी निशुल्क चिकित्सा शिविर उपलब्ध करा रहे हैं और उनमें लगातार निशुल्क दवाएं भी वितरित करा रहे हैं। उन्होने कहा कि हमने देवल्क अस्पताल के साथ अपना टाइ अप किया हुआ है जिसमें कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार कैंपो का आयोजन कर हम निशुल्क चिकित्सा सेवाएं गरीब तबके के लोगो लगातार मुहैया करा रहे हैं।
डॉक्टरों की टीम में प्रमुख रूप से डॉ0 स्वप्निला प्रसाद, नेत्र सर्जन
डॉ0 सुमित, जनरल फिजिशियन एवम डॉ0 सीमा, स्त्रीरोग विशेसज्ञ ने रोगियों का परीक्षण किया। शिविर में प्रमुख रूप से आनन्द दीक्षित, कंपनी के प्रोजेक्ट हेड राहुल शर्मा एवं रिलेशनशिप मैनेजर मनोज श्रोत्रिय, के0 डी0 उपाध्याय, डॉ0 के0पी0 सिंह चौहान, प्रतीक दीक्षित,महेश दीक्षित, महावीर सिंह, अवधेश तिवारी, अरविन्द दीक्षित, शिवोम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा