राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संघ ने दिन-ब-दिन पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार व गाजियाबाद के पत्रकार की हत्या के विरोध में दिया ज्ञापन
बरेली /आंवला : आज राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुजीब वच्छरयूनी प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में
प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश यादव ने अपने तहसील कार्यालय आंवला स्टेट बैंक रोड मोहल्ला भुर्जी टोला मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बैठक आहूत की जिसमे पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर रोष प्रकट किया गया । कोरोना योद्धाओं के समान उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। उनके साथ संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें। पत्रकार तहसील अध्यक्ष आलोक शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार में पुलिस निरंकुश हो गई है । पत्रकारों से अभद्रता करना आम बात हो गई है इसके साथ ही समाज का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के लिए सरकार लाखों लोकलुभावन वादे करती है लेकिन धरातल पर उनका परिणाम शून्य नजर आता है। इस करोना बेसिक महामारी व संचारी रोगों के खिलाफ सभी पत्रकार बंधु अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार बिना किसी दबाव के अपनी खबरें दिखा रहे हैं उनके ऊपर भी सरकार का कोई ध्यान नहीं है हम लोग बिना किसी लालच के समाज में समाज सेवा करते जा रहे हैं वही गाजियाबाद की घटना ने हमारे पत्रकारिता समाज में एक भय का माहौल बना दिया है इसी को लेकर आज हमने महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित अपना ज्ञापन उपजिलाअधिकारी आंवला कमलेश कुमार सिंह को सौंपा है । इसमें सभी पत्रकार साथी तहसील प्रभारी अरविंद पेंटर,सूरज सागर,बबलू सागर,सद्दाम खान गोविंदराम शर्मा,पूनम शर्मा,आशीष शर्मा,नंद किशोर मौर्य परशुराम वर्मा,दयाशंकर शर्मा पाराशरी,दीक्षा सक्सेना,आदित्य भारद्वाज,आशीष तिवारी,सोमपाल वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।