बरेली -:- जनपद बरेली के थाना शीशगढ़ के मोबीन पुत्र अब्दुल कलाम कि कस्बे में घरेलू सामान की दुकान है मोबीन रोज की तरह अपनी दुकान को शाम को बंद कर घर चले गए थे बीती रात विनोद कुमार पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी कस्बा शीशगढ़ मोहल्ला साहूकारा ने दुकान के ताले तोड़कर मूवीन पुत्र अब्दुल कलाम की दुकान से सामान को चोरी कर लिया था चोरी की जानकारी होने पर दुकानदार मूवीन ने थाना शीशगढ़ मे चोरी से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जानकारी प्राप्त होते ही शीशगढ़ पुलिस घटना को जल संज्ञान में लेकर सक्रिय हो गई और घटना का जल्द खुलासा का विनोद कुमार पुत्र राम कुमार गुप्ता से चोरी का सामान बरामद क्या है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
Bareilly-Former MLA Mile SDM from Mirganj regarding regional problems
