आँवला – 126 आँवला विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव को मद्देनजर भाजपा सपा व अन्य प्रमुख दलों के नेता क्षेत्र में जाकर लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं आँवला के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता महिपाल सिंह यादव 126 आँवला विधानसभा में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं आपको अवगत करा देंगे पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव लगभग 30 बर्ष से सक्रिय रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं वह 1993 में आँवला से विधायक रहे इसके अलावा उनके परिवार का भी आँवला की जनता से सीधा लगाव है महिपाल सिंह यादव के पुत्र युवा नेता अमित राज सिंह यादव उर्फ रज्जन भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं क्षेत्र की जनता के सुख दुख में सम्मिलित हो रहे है पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव अपने पुत्र अमित राज सिंह यादव सेकड़ो समर्थकों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर जनसंपर्क कर रहे हैं जनसंपर्क के दौरान महिपाल सिंह यादव को पूर्व चुनावों की भांति इस बार भी सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है शुक्रवार को पूर्व विधायक महिपाल सिंह समाजवादी पार्टी के नेता विधानसभा क्षेत्र 126 आँवला के क्षेत्र में में सम्पर्क किया और समाजवादी पार्टी की नीतियों से लोगो को रूबरू कराया समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में कामो को लोगो को गिनाया इसी क्रम में धनौरा हींरानगला खरगपुर बरसेरसिकंदरपुर पल्था आदि गांव का दौरा किया और जनता ने हाथ उठा कर उनका समर्थन किया।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा