बरेली – सिरौली थाना क्षेत्र में तेंदुए की तलाश में पहुंची वन विभाग की टीम।

आंवला – सिरौली थाना क्षेत्र में मंगलवार को वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में सिरौली के गांव हाजीपुर में पहुंची लगभग सुबह से शाम तक तेंदुए की तलाश वन विभाग की टीम द्वारा की गई लेकिन तेंदुए का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया। बता दें कि सोमवार को शिवपुरी के मिलन शर्मा द्वारा एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था जिसमें दावा किया जा रहा था उस वीडियो में तेंदुआ दिख रहा है। लेकिन वन विभाग के अधिकारी और मीडिया के पूछे जाने पर मिलन ने बताया कि वह अपने चाचा के साथ खेत में पानी लगा रहा था इसी दौरान उसे एक जानवर गेहूं में जाता दिखाई दिया जिसका वीडियो मिलन ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग अधिकारियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में मंगलवार को वन विभाग की पूरी टीम सिरौली के गांव हाजीपुर और शिवपुरी पहुंची जहां घंटों तेंदुए की तलाश की गई लेकिन नतीजा शून्य ही रहा। वन विभाग की टीम ने गांव वासियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।ग्राम वासियों का कहना है कि वह आवारा पशुओं से अपनी फसल की रखवाली करने के लिए अब नहीं जा पा रहे हैं। उनको अपनी जान का खतरा सता रहा है 2 दिन पहले हाजीपुर के घाट पर मगरमच्छ को भी देखा गया है इधर दूसरी मुसीबत तेंदुआ भी नजर आने की बात कही जा रही है। फिलहाल उपक्षेत्र बनअधिकारी अवनेश गंगवार के नेतृत्व में टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई। तेंदुए के पग मार्क नहीं मिल पाए हैं, तेंदुआ होने की खबर झूठी है हमने मौके पर जाकर जांच की है, मगरमच्छ से सावधान रहने के लिए ग्रामीणों के लिए कहा है। किसी को भी वन्यजीव दिखाई दे तो संपर्क सूत्र दे रखा है वन विभाग द्वारा पूरी सहायता की गई। अवनेश गंगवार उपक्षेत्र वनअधिकारी आंवला।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा

अन्य खबरें वीडिओ में देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें