बरेली – फिट इंडिया टीचर्स गेम एसएसएन और जिला क्रिकेट समिति के संयुक्त तत्वधान में आज दिल्ली पब्लिक स्कूल में खेली जा रही द्वितीय टीचर्स टेनिस बॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

आँवला – फिट इंडिया टीचर्स गेम एसोसिएशन और जिला क्रिकेट समिति* के संयुक्त तत्वाधान में आज दिल्ली पब्लिक स्कूल में खेली जा रही द्वितीय टीचर्स टेंनिस बॉल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। पहला मैच आलमपुर एवं भूता के बीच हुआ जिसमें आलमपुर ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच रामनगर एवं नवाबगंज के बीच खेला गया जिसमें रामनगर ने पहले 9 ओवर नवाबगंज को हरा दिया। का मैच शेरगढ़ एवं बहेड़ी के बीच खेला गया जिसमें शेरगढ़ ने जीत दर्ज की वहीं चौथा मैच मझगवा एवं बिथरी के बीच खेला गया जिसमें मझगवा ने जीत दर्ज की। आज के टूर्नामेन्ट की सबसे खास मैच भदपुरा का रहा जिसने क्वालीफ़ायर आलमपुर के खिलाफ 10 ओवर में 4 विकट खोकर 140 रन बनाए और आलमपुर की पूरी टीम को 48 रन पर 8 वे ओवर में आलआउट कर दिया जिसमे रविश 54 और अमित के तेज 32 का बड़ा योगदान रहा। विजय ने 3 विकेट लिए सूरज ने 3 विकेट लिए। प्रतियोगिता का शुभ आरंभ नवाबगज के लोकप्रिय नेता और रेलवे बोर्ड के सदस्य भुजेन्द्र गंगवार के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया गया। इस मौके पर फिट इंडिया टीचर्स गेम्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष केसी पटेल एवं मीडिया प्रभारी सत्येंद्र पाल सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी इस मौके पर कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष अनवर हसनैन राजीव लोचन पुष्पराज पवन दिवाकर अमन खंडेलवाल प्रसून गंगवार आकाश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा