बरेली- दा पॉलीटिकल रिवॉल्यूशन के बैनर तले कस्बा धौरा टांडा में हुई पहली जन जागरूकता सभा.!


बरेली- आज कस्बा धौरा टांडा के फूल बाग मैदान में पहली जन जागरूकता नुक्कड़ सभा में वक्ताओं द्वारा आगामी भोजीपुरा विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट के सामने कस्बा के कुछ अहम मुद्दे रखने को लेकर चर्चा हुई! सभा के अंदर मुख्य रूप से तीन मांगे रखी गई,पहली मांग कन्या पीजी कॉलेज की दूसरी मांग सीएचसी यानी कि कम्युनिटी हेल्थ केयर और तीसरी मांग अटामांडा से धौरा टांडा रोड के चौड़ीकरण की !
अब्दुल वाहिद चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि कस्बे के अंदर सरकारी अस्पताल की बहुत सख्त जरूरत है जो कि अभी तक बदकिस्मती से उपलब्ध नहीं है! मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी ने पॉलीटिकल लीडरशिप की बात की क्योंकि जब तक राजनीति आपका अपना नुमाइंदा नहीं होगा तब तक आपको आपकी आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी नहीं मिल सकती!
डॉ तंजीम सिराज ने लोकतंत्र के चारों स्तंभों की बात की,उन्होंने सवाल किया क्या आपको लगता है यह सभी स्तंभ सही से कार्य कर रहे हैं ??

उन्होंने विधायक को चुनने के लिए लोगों से इस बात के लिए जोर दिया कि हम और आप सोच समझकर वोट करें जिस भी कैंडिडेट को सपोर्ट करें उसके सामने अपनी यह तीन मुद्दे रखें!और साथ ही साथ उनसे यह वादा लें कि आपको यह काम हर हाल में कराना होगा!

प्रोग्राम में बहुत सारे लोग शामिल रहे महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ! इस नुक्कड़ सभा में डॉक्टर तंजीम सिराज,तौसीफ अहमद, मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी,अब्दुल बाहिद चौधरी ,मोहम्मद अमजद अन्ना, साहिल सिद्दीकी,मोहम्मद इरफान,मोहम्मद तंजीम सिद्दीकी, मोहम्मद इमरान,इम्तियाज अहमद,मो० मुस्तक़ीम,मो० आकिब, मो० जाहिद,नजमुल हसन,आदि लोग उपस्थित रहे!