बरेली – शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत निःशुल्क पढ़ रहे बच्चों की शुल्क प्रतिपूर्ति शीघ्र हो जायेगी।

आँवला – मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली डा० विनय कुमार की दूरभाष पर हुई वार्ता में बी एस ए ने आश्वासन दिया कि निःशुल्क पढ़ रहे बच्चों के शुल्क प्रतिपूर्ति पन्द्रह दिन में स्कूलों को कर दी जायेगी। अधिकारी के आश्वासन पर समिति के महामंत्री पंकज कुमार सक्सेना ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि धन मिलने से कोरोना के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे स्कूलों को राहत मिलेगी।
बी एस ए ने यह भी बताया कि उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष के प्रार्थना पत्र पर काफी पहले आदेश पारित कर दिये थे कि बिना टी सी प्रवेश न लिये जायें। प्रदेश मन्त्री ने स्कूल संचालकों से अपील की है कि कोई शिकायत होने पर वे उनके खण्ड शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करें। समिति ने सहयोग हेतु बी एस ए को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

जगदीश चन्द्र सक्सेना
प्रदेशाध्यक्ष
बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश
मो- 9219196917

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा