बरेली – अंजू यादव का पीसीएस में सिलेक्शन होने पर जगदीश चन्द्र गांधी संस्थापक सीएमएस लखनऊ द्वारा पिता रामअवतार यादव व माता गीता यादव व सभी परिवार जनों को किया सम्मानित।

स्लाग/बरेली – अंजू यादव का पीसीएस में सिलेक्शन होने पर जगदीश चन्द्र गांधी संस्थापक सीएमएस लखनऊ द्वारा पिता रामअवतार यादव व माता गीता यादव व सभी परिवार को किया सम्मानित। *शिक्षा बो शेरनी का दूध है जो पियेगा दहाड़ेगा – इंस्पेक्टर राम अवतार यादव* बरेली – आज दिनांक 5 9 2023 को सीएमएस एलडीए कॉलोनी हिंद नगर के ऑडिटोरियम में अंजू यादव का पीसीएस जे का सिलेक्शन होने पर श्री जगदीश चंद्र गांधी संस्थापक सीएमएस लखनऊ द्वारा पिता श्री राम अवतार सिंह यादव इंस्पेक्टर एवं माता श्रीमती गीता यादव को एवं पूरे परिवार को उत्साह वर्धन हेतु सम्मानित किया गया *इंस्पेक्टर राम अवतार यादव शीशगढ़,बहेड़ी,सिरौली,भमोर इत्यादि थानों में दे चुके हैं सेवा* बरेली – उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में नौकरी कर रहे इंस्पेक्टर राम अवतार यादव की पुत्री अंजू यादव का पीसीएस जे में सिलेक्शन होने पर परिवार में खुशी का माहौल हौ गया उत्तर प्रदेश गाजीपुर थाना दिलदार नगर क्षेत्र की फूली गांव निवासी अंजू यादव ने पीसीएस जे 2022 की परीक्षा मे उत्तर प्रदेश में 116 स्थान पाकर जिले ब गांव का मान बढ़ाया अंजू यादव ने लखनऊ के सिटी मोटेसरी स्कूल राजाजीपुरम से हाई स्कूल 2009 में इसी विद्यालय से इंटरमीडिएट की पढ़ाई 2011 में उत्तीर्ण की थी तथा लखनऊ विश्वविद्यालय से इन्होंने एलएलबी,एलएलएम के अलावा पीएचडी की डिग्री हासिल की थी। रिपोर्टर परशुराम वर्माशिक्षा बो शेरनी का दूध है जो पियेगा दहाड़ेगा – इंस्पेक्टर राम अवतार यादव

बरेली – आज दिनांक 5 9 2023 को सीएमएस एलडीए कॉलोनी हिंद नगर के ऑडिटोरियम में अंजू यादव का पीसीएस जे का सिलेक्शन होने पर श्री जगदीश चंद्र गांधी संस्थापक सीएमएस लखनऊ द्वारा पिता श्री राम अवतार सिंह यादव इंस्पेक्टर एवं माता श्रीमती गीता यादव को एवं पूरे परिवार को उत्साह वर्धन हेतु सम्मानित किया गया

इंस्पेक्टर राम अवतार यादव शीशगढ़,बहेड़ी,सिरौली,भमोर इत्यादि थानों में दे चुके हैं सेवा

बरेली – उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में नौकरी कर रहे इंस्पेक्टर राम अवतार यादव की पुत्री अंजू यादव का पीसीएस जे में सिलेक्शन होने पर परिवार में खुशी का माहौल हौ गया
उत्तर प्रदेश गाजीपुर थाना दिलदार नगर क्षेत्र की फूली गांव निवासी अंजू यादव ने पीसीएस जे 2022 की परीक्षा मे उत्तर प्रदेश में 116 स्थान पाकर जिले ब गांव का मान बढ़ाया अंजू यादव ने लखनऊ के सिटी मोटेसरी स्कूल राजाजीपुरम से हाई स्कूल 2009 में इसी विद्यालय से इंटरमीडिएट की पढ़ाई 2011 में उत्तीर्ण की थी तथा लखनऊ विश्वविद्यालय से इन्होंने एलएलबी,एलएलएम के अलावा पीएचडी की डिग्री हासिल की थी।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा