बरेली-:-फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी ने फेंका केन्द्रीय मंत्री का लैटर पैड

फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने फेंका केंद्र मंत्री संतोष कुमार गंगवार का पत्र और विधायक के फोन को भी नहीं दी तवज्जो. इस बात से नाराज होकर व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना के साथ भाजपाई नेता थाने पहुंचे यहां भाजपाइयों को आक्रोश को देखकर वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेजा.

गौरतलब है की जिला बरेली फतेहगंज पश्चिमी केंद्रीय मंत्री के सिफारिशी पत्र को फरियादी के सामने ही टेविल पर फेंक देने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. भाजपाइयों ने थाना प्रभारी की इस हरकत पर व्यापार मंडल अध्यक्ष और भाजपाइयों ने केंद्रीय मंत्री से सख्त कार्यवाही की मांग की है.
थाना फतेहगज पश्चिमी क्षेत्र के गांव पटवईया के रामा शंकर का आरोप था कि पड़ोसी ने उसके बोये हुए पेड़ काटने की शिकायत लेकर थाने पहुँचा था. पुलिस ने शिकायत को अनसुना कर उसे थाने से भगा दिया. उसके बाद पीड़ित मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा के यहां पहुंचा और अपने साथ घटी घटना के बारे में बताया. विधायक ने थाना प्रभारी को फोन कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कोई कार्रवाई ना होने पर पीड़ित अपनी शिकायत लेकर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से की. ज़िस पर केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने थाना प्रभारी फ़तेहगज पश्चिमी को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश पत्र के माध्यम से दिये. रामाशंकर मंत्री जी का सिफारिश पत्र लेकर थाने पहुँचा तो थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने मंत्री के पत्र को अनदेखा कर उसे पीड़ित के सामने ही सामने पड़ी टेविल पर पटक दिया और उससे कहा कि क्या करूँ इसका मैं. यह सुनकर रामाशंकर निराश होकर थाने से लौट आया. उसके बाद पीड़ित जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना के पास पहुँचा और पूरे मामले की जानकारी दी. ज़िस पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, थाना प्रभारी को फोन कर मंत्री जी के पत्र के वारे में पूछा तो थाना प्रभारी ने कहा कि रामाशंकर झूठ बोल रहा है. पत्र पर जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं . अजय सक्सेना ने थाना प्रभारी से पूछा कि मंत्री जी का पत्र कहां है? इंस्पेक्टर ने कहा कि थाने में, जवकि मंत्री का पत्र फरियादी को वापस कर दिया था. उधर केंद्रीय मंत्री के लेटर को पटक कर वापस करने का मामला शोसल मीडिया पर फैलने के बाद इंस्पेक्टर की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे. भाजपाइयों को भी अपने व मंत्री जी के सम्मान की चिन्ता सताने लगी तो व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेता आशीष जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, चक्रवीर सिंह चौहान, सूचित अग्रवाल, और कई भाजपाई नेता थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से काफी हॉट टॉक हुई . भाजपाइयों के आक्रोश को देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को शांत कराया और कार्यवाही का आश्वासन देकर वापस भेजा.