बरेली – फतेहगंजपश्चिमी नगर पंचायत चैयरमैन इमराना बेगम ने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जाने के लिए निशुल्क बस यात्रा शुरू।

फतेहगंजपश्चिमी कस्बे में हिंदू मुस्लिम की एकता की मिसाल कायम करते हुए। गंगा जमुना तहजीब के तहत फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन प्रमुख समाज सेविका सोशल वर्कर ने 22 जनवरी 2024 को श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र अयोध्या धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं दी। और कहा कि कोई भी राम भक्त या पंडित पुजारी महात्मा या बुजुर्ग अयोध्या जाने में असमर्थ है तो वह उनकी पूर्ण रूप से सहायता करेंगी।

फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम के प्रतिनिधि हारून चौधरी ने बताया कि चेयरमैन इमराना बेगम ने गरीब असहाय बेसहारा और पंडितों एवं ब्राह्मणों और महात्माओं को अयोध्या श्री राम के दर्शन करने के लिए निजी बस और रेलवे टिकट की व्यवस्था की है। जिस किसी बुजुर्ग या पंडित या महात्मा को अयोध्या आने जाने के लिए अस्मत है और उनकी असुविधा को देखते हुए एक निजी बस की व्यवस्था कर अयोध्या धाम लेकर जाएगी और दर्शन करने के बाद वापस लेकर आएगी जिसका आने-जाने और खाने पीने का खर्चा अध्यक्ष साहिब अपने पास से उठाएंगी जो भी गरीब असहाय बेसहारा या पंडित या महात्मा लोग हैं वह नगर पंचायत कार्यालय में आके संपर्क कर सकते हैं।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा