बरेली – किसान पाठशाला का आयोजन कर किसानों को क्रषि सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गई।

आँवला – प्रदेश और केंद्र सरकार किसानों की आय दूगनी करने के लिए विभिन्न योजनाऐ चला रही इसी क्रम मे आज भिण्डौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय मैं किसान कल्याण मिशन (किसान पाठशाला) के अंतर्गत सुनील कुमार सिंह तकनीकी सहायक एव प्रभारी राजकीय बीज भण्डार बिशारतगंज ने कृषक उत्पादक संगठन कृषक उत्पादक कंपनी के संबंध में जैविक खेती प्रकृति की खेती जीरो बजट की खेती के संबंध में उपस्थित सभी किसान भाइयों को जानकारी दी इसके साथ ही प्रधानमंत्री पसंद बीमा के संबंध में भी विस्तार से जानकारी। किसान पाठशाला मे मौजूद रहे मझगवां ब्लाक के BC रविकुमार सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य सददाम खान यासिर खान आरिस खां लल्लाबाबूपाल तेजपाल सागर आदि किसान भाई उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा