बरेली/आंवला – कृषि ऋण पर किसानों से रिश्वत लेने के मामले की शिकायत पर मैनेजर की जांच की गई जिससे किसान असंतुष्ट हैं।
बरसेर के किसान श्रीपाल, अवनेश कुमार, राजपाल तथा संतराम ने बरसेर बैंक के मैनेजर पर कृषि ऋण के नाम पर रिश्वत लेने की समाधान दिवस में शिक़ायत की थी। बुधवार को आर एम आफिस से अधिकारी दिवाकर राय मैनेजर की जांच को गांव पहुंचे उन्होंने किसानों से रिश्वत लेने के सबूत मांगे। इस पर किसानों ने कहा कि बैंक कर्मियों ने रिश्वत लेते हुए कोई फोटो या वीडियो नहीं बनवाई थी जो हम पेश करें। हमसे सीधे सीधे रिश्वत के रुपए लिए गए हैं लेकिन जांच अधिकारी ने किसानों की बात नहीं सुनी वहीं संतराम का आरोप था कि मैनेजर बैंक में ही उनके साथ अभद्रता की तथा जातिसूचक गालियां दी थी जिसकी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। लेकिन मैनेजर उसे दिखाना नहीं चाह रहे हैं। हो सकता है पूरी घटना को डिलेट कर दिया गया हो। इन सब बातों को बताने पर भी जांच अधिकारी ने सही जांच नहीं की।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा