बरेली-कोरोना ने बैसे तो पूरे भारत ही नही बल्कि विश्व को झकझोर कर रख दिया है।मजदूर वर्ग ने भूख से तड़प तड़प आत्महत्या तक कर ली है।किसानो ने भी अपनी फसल में दिन रात एक करने के बाद भी कोई फसल का भाव नही मिला,गेहूं की फसल की कोरोना खा गया,मटर की फसल की कोरोना खा गया,गन्ने की फसल को भी नही बख्शा कोरोना ने,अब सोचने बाली बात यह है कि कोरोना केवल मजदूर और किसान वर्ग की फसलों पर ही लगा,अन्य पर नही,सब महंगा हुआ,पर गेहूँ नही,पहले तो फसल भगवान निगल गए ऊपर से कोरोना, अब देखिए सरकार भी किसान को नही छोड़ रही,अपने अपने नए नियमो से किसानों को परेशान कर रही है।