बरेली-यूरिया को तरसते किसान, स्टॉकर्स पर मौजूद है यूरिया की खान

बरेली: क्षेत्र के कई गांवों में किसान यूरिया के लिए परेशान होने लगे हैं। सोसाइटी की दुकानों पर शाम तक किसानों की लाइन लगी रहती है। किसानों ने बताया कि गेहूं,

किसान को हर ओर से दिक्कत ही दिक्कत है कभी डीएपी की किल्लत तो कभी यूरिया की किल्लत,किसान को पूरा खाद कभी नही मिलता जबकि स्टॉकर्स के लिए यूरिया की कोई किल्लत नही है,वह ओवर रेट पर खाद को बेचते हैं।किसान को मजबूर हो कर ओवर रेट पर खाद खरीदना ही होता है।

सरसों आदि फसलों के लिए यूरिया की आवश्यकता है। सराकरी गोदामों, सहकारी समितियों और एग्रो केंद्रों पर बमुश्किल खाद मिल पा रही है। खाद वितरण काउंटर बढ़ाने की मांग की गई है।