रिपोर्टर – परशुराम वर्मा
आँवला – आँवला तहसील के थाना सिरौली के चैक पोस्ट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया देश भर में किसान बिल के विरोध में किसानों और किसानों के द्वारा ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन है,किसानों की आय को दूना करने के लिए बनाए गए कानून को किसानों ने अपने लिए फांसी का फंदा बताया है।किसानों के संगठनों ने आज आठ दिसम्भर को भारतबन्द के दौरान देश भर में चक्का जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाए, और कहा कि वह न पकिस्तानी हैं न चीनी वह तो केवल किसान हैं जो अपने लिए और देश के लिए अन्न उपजाते हैं,अगर हमारे लिए ही भली नही होगी तो ऐसी सरकार से क्या फायदा,
आज बरेली जिले के थाना क्षेत्र सिरौली में किसान यूनियन और समाजवादी कार्यकर्ताओ ने चक्का जाम सरकार को बिल बापस लेने के नारे लगाए,
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारे विरोध में बनाए कानून को बापस नही लेती हैं तो हम देश भर में चक्का जाम करेंगे चाहे इसके लिए सरकार हमे गिरफ्तार ही क्यों न कर ले।