बरेली-:-जिन किसानों के बीच जो भ्रम है उसे दूर किया जा सके । इस नए कानून के जरिये अब किसान अपनी उपज देश मे कही भी ले जाकर बेंच सकता है।व्यापारी भी किसी भी जगह जाकर अपना कारोबार कर सकता है।यदि किसान को कोई परेशानी होती है।तो शिकायत मिलने पर एसडीएम की अध्यक्षता वाला बोर्ड अधिकतम 30 दिन में निस्तारण करेगा ।कुछ विपक्षी दल राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं।ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए भाजपाई गांव गांव पहुंचे।इसी क्रम में कृषि सुधार बिल पारित होने पर फैली तरह तरह की भ्रांतियों को दूर करने को मीरगंज के ग्राम-हुरहरी में विधान सभा स्तरीय किसान चौपाल आयोजित हुई। जिला महा मंत्री सोमपाल शर्मा के अनुसार इस किसान चौपाल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी , केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार , विधायक डॉ डी सी वर्मा , बहोरन लाल मौर्य , केसर सिंह , छत्रपाल गंगवार ,भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा , प्रगतिशील किसान , भाजपा जिला/मंडल पदाधिकारी किसान चौपाल में उपस्थित रहकर किसानों की भ्रांतियां दूर करें।