बरेली /यूपी : जानकारी के मुताबिक बरेली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और जाति प्रमाण पत्र बनाने बाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।यह गिरोह बरेली के थाना बारादरी के पुराना शहर मे एजाज नगर गौटिया मे अवैध जनसुविधा केन्द्र पर फर्जी तरीके से आधार कार्ड व जाति प्रमाण पत्र तथा पैनकार्ड बनाने का कार्य करता था।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये गिरोह मे एक सना खान नाम की एक लड़की भी शामिल हैं।इन सभी को पुलिस की एसओजी व साईबर सेल ने पुराना शहर के एजाज नगर गौंटिया के ही रहने बाले एक युवक की शिकायत पर गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार की गई लड़की शहर की यूनियन बैंक की एक ब्रांच मे काम करती है।ठगी करने बाले आरोपी बरेली के थाना बारादरी के अंतर्गत एजाजनगर गौटिया, रोहिली टोला, कांकर टोला के निवासी हैं।जिनमें मो.जीशान एजाजनगर गौटिया, सना खान रोहिली टोला और अली खान कांकर टोला के एक मकान मे किराए पर रहता है।पुलिस ने बताया कि फर्जी डॉक्युमेंट बनाने बाले गिरोह के पास से लैपटॉप,सीपीयू, कीबोर्ड, मदरबोर्ड,बायोमेट्रिक मशीन ,30 से अधिक आधार कार्ड और 5 ऐंड्रॉयड फोन मिले हैं।सभी आरोपियों गिरफ्तार करने के बाद एफआईआर कर जेल भेजा गया हैं।