बरेली – आंवला नगर के समीप रविवार को निर्माणाधीन खाटू श्याम मंदिर मनौना में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।भक्तों की आस्था के सामने पिछले सभी रिकार्ड टूट गए यहां हर बार एक नया रिकॉर्ड सामने आता हैरविवार को पिछली एकादशियों से अधिक भक्तों की भीड़ उमड़ आई।रविवार आठ बजे तक लगभग 30 हजार भक्तों ने बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर लिए थे।रविवार होने के कारण मनौना धाम पर भक्तों की भारी भीड़ लग गई।
आंवला-विसौली रोड़ पर आंवला की तरफ व विसौली की तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी लाइनें लगी रहीं।कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।मंदिर परिसर में मौजूद दोनों बैरीकेडिंग पूर्ण होने के बाद भी सड़क तक भक्तों की कतारें लगी रहीं।
रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण भारी संख्या में नौकरी करने वाले भक्तों ने भी बाबा के दर्शन किए।उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान,दिल्ली,बिहार,हरियाणा,उत्तराखंड आदि प्रदेशों सहित सम्पूर्ण भारत से श्रद्धालु निशान यात्रा,दंडबत यात्रा,तथा गाडियों व अन्य साधनों से बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचते रहे।इस दौरान हजारों की संख्या में मनौना धाम पहुंचकर भक्तों ने अर्जियां लगाई व प्रसाद चढाकर पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।
खाट श्याम के भक्त कई-कई किलोमीटर से दण्डवत यात्रा करते हुए मनौना मंदिर पहुंचे।भक्तों की लाइनें शनिवार रात्रि से ही लगनी शुरु हो गयी थीं।मंदिर परिसर में आयोजित हजारों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर के सेवादार नियमानुसार बाबा के भक्तों की सेवा करते रहे।मंदिर समिति के द्वारा भक्तों के दर्शन के लिए उचित व्यवस्था की गई थी।सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा