बरेली-बरेली का रिकॉर्ड देखने के बाद नवनियुक्त एसएसपी रोहित कुमार ने बरेली की कानून व्यवस्था को सुधार करने के लिए एक अलग ही तरह का कार्य करने का सोचा जिसमे लापरवाही करने बाले थानेदार और दारोगाओ की खैर नही होगी,उन्होंने प्रत्येक रविवार को जन सुनवाई सन्डे दिवस लगाने का फैसला लिया है।जिसमे वह किस रविवार को किस थाने में पहुंचेगे कोई बात किसी के साथ शेयर नही की जाएगी।ताकि कोई भी थानेदार या दरोगा एक कोई कोशिश कर सके,जिस थाने में सबसे अधिक शिकायते पाई गई उस थाने के प्रभारी को तत्काल ही वहां से तबादला कर दिया जाएगा,या चौकी के दरोगा की शिकायते मिलने पर बिना किसी तर्क के उसे वहाँ से हटा दिया जाएगा, इस तरह की सूचना से थाना क्षेत्र प्रभारी और चौकी प्रभारी में दहशत भरी हुई है,खासकर उन थाना प्रभारी या दारोगा में जो अपनी ड्यूटी के प्रति कामचोर हैं।
हर संडे को देहात के किसी भी थाने में जाकर करेंगें जन सुनवाई