बरेली – राशन कार्ड होने पर भी कोटेदार नही देता है राशन उपजिलाधिकारी आवँला पारुल तरार से की शिकायत

आवँला – आँवला नगर पालिका के मोहल्ला घेर अन्नू खां की रहने वाली विमलेश पत्नी नजीरसिंह ने उपजिलाधिकारी आवँला पारुल तरार से शिकायत की है कि उसका राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया था । परन्तु उसने अपना राशन कार्ड दोबारा बनबा लिया है । पीड़ित महिला विमलेश ने बताया कि कोटेदार रेनू सागर ने कहा कि राशन कार्ड अभी नया है किसी को भी दो महीने राशन नही मिलता है । महिला ने बताया कि कोटेदार ने ये भी की आपके कार्ड पर दोनों माह की एंट्री भी होगी पर मिलेगा दो माह बाद ही । पीड़ित ने उपजिलाधिकारी आवँला पारुल तरार से गुहार लगाई है कि उसके परिवार में कमाने वाला कोई नही है रासन हर माह दिलाया जाए । फिलहाल उपजिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को जाँच के आदेश दिए हैं ।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा