बरेली/यूपी–गाजियाबाद में तैनात जल निगम के इंजीनियर के मकान के बाहर धरने पर बैठे ठेकेदार पैसों की कर रहे हैं ठेकेदारों का आरोप है कि 2017 में सीएनडीएस विभाग में पद पर रहते हुए काम दिलाने के नाम पर इंजीनियर ने 4 ठेकेदारों से लाखों रुपए की वसूली की थी ना तो उन्हें आज तक काम मिला और ना ही उनका पैसा वापस लौटाया इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की लेकिन उसके बावजूद भी ठेकेदारों का पैसा नहीं लौटाया गया जिसके चलते 4 दिन से भीषण गर्मी में चारों ठेकेदार अपने परिवार सहित इंजीनियर के घर के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सनसिटी विस्तार कॉलोनी का यह पूरा मामला है यहां के रहने वाले एक इंजीनियर पर ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि काम दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की वसूली की गई इस मामले में 2017 से अब तक वह लगातार अपने पैसों की मांग कर रहे हैं लेकिन उनके पैसे को वापस नहीं किया गया ठेकेदारों ने अब इंजीनियर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और अपने पैसों की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए सभी ठेकेदार परिवार सहित 4 दिन से अधिक समय से धरने से नहीं हटे और अब ठेकेदारों ने कहा है या तो उनकी रकम दिलाई जाए या इंजीनियर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए इसको लेकर स्थानीय पुलिस ठेकेदारों को हटाने के लिए कई बार जा चुकी है लेकिन ठेकेदार अपने पैसों की मांग पर अड़े हैं।
FVO – गाजियाबाद में जल निगम विभाग में तैनात बरेली के इंजीनियर हैं जिनके मकान के बाहर ठेकेदारों ने बैनर और पोस्टर लगाकर उन्हें भगोड़ा साबित कर दिया और कहा कि काम दिलाने के नाम पर मोटी रकम ली गई है जो कि नहीं लौटाई गई है इसको लेकर कई बार ठेकेदारों ने इंजीनियर से बात की है और अपने पैसे की मांग की लेकिन अभी तक आरोप है कि इंजीनियर पैसे को देने के लिए टालमटोल कर रहा है।