बरेली: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बरेली को मिली तीन इलेक्ट्रिक बसों का जनप्रतिनिधियों ने हफ्ते भर पहले लोकार्पण तो कर दिया लेकिन अब तक उनके लिए ड्राइवर नहीं मिल पाए हैं। बताया जा रहा है कि इन बसों को चलाने के लिए वेतन इतना कम निर्धारित किया गया है कि कोई यह नौकरी करने को तैयार नहीं है।
शहर में 25 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का एलान किया गया है। कई महीने पहले ही इन बसों का रूट निर्धारित कर जोर-शोर से उनका प्रचार शुरू कर दिया गया था लेकिन पिछले सप्ताह सिर्फ तीन बसें बरेली को मिल पाईं जिनका हाथ के हाथ लोकार्पण कर दिया गया। यह अलग बात है कि इसके बाद भी उनके सड़कों पर दौड़ने की नौबत नहीं आई है। वैसे तो इन बसों का चार्जिंग स्टेशन ही अभी तैयार नहीं हुआ है लेकिन दूसरी समस्या यह है कि इन बसों को चलाने के लिए ड्राइवर भी नहीं मिल पा रहे हैं।