बरेली-बिजली विभाग का गड़बड़झाला,यहाँ ट्रांसफर रख मौत का इंतजाम कर डाला

बरेली के भदपुरा ब्लॉक नवाबगंज तहसील के कुलड़िया गांव में एक ट्रांसफार्मर बिजली विभाग ने इस तरह लगा रखा है जैसे कहना चाहिए कि बिजली विभाग ने लोगों के लिए मौत का सामान तैयार कर रखा है कई दुर्घटनाएं ट्रांसफार्मर में चिपक कर हो चुकी है कई लोगों की जान जा चुकी है इसके अलावा कई जानवरों की भी जाने जा चुकी है इसकी जानकारी ग्रामीणों ने लिखित प्रार्थना पत्र प्रशासन नवाबगंज को भी दिया किंतु किसी ने भी समस्या की ओर नहीं देखा ग्रामीणों ने पैनी नजर सामाजिक संस्था अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार से संपर्क किया उसके पश्चात दिनांक 31 जुलाई को पैनी नजर संस्था ने वहां जाकर ट्रांसफार्मर की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और वहां पर गुजरी सभी घटनाओं की जानकारी ट्रांसफार्मर की स्थिति यह है बिल्कुल रोड से 3 फीट का प्लेटफार्म बना कर घनी आबादी में ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जिस पर बच्चे भी वहां जाते हैं और वो ट्रांसफार्मर गांव के लिए एक पतली सी गली गई है आधा हिस्सा उसका गली में है और आधा किसी के निजी प्लाट में है 20 सालों से रखा हुआ है और इस समय जो ट्रांसफार्मर की स्तिथि है पूरा काला है और चबूतरा भी काला हो चुका है कुछ दिन पहले लोगों ने बताया कि इसमें आग लगी थी और आए दिन उसमें आग निकलती रहती है जिसको लेकर ग्रामीण भयभीत है संस्था अध्यक्ष ने पूरी जानकारी ली उसके पश्चात उन्होंने लोगों से कहा कि वह बिजली विभाग को संबंधित क्षेत्र अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देंगी और यदि बिजली विभाग तत्काल इस ट्रांसफार्मर को नहीं हटाया जाता है क्योंकि इससे कभी भी किसी भी वक्त दुर्घटना घट सकती है किसी की भी जान जा सकती है उस स्थिति में रखा हुआ है बिजली विभाग यदि इस पर हटाने की प्रक्रिया तुरंत नहीं करता है तो संस्था अध्यक्ष ने कहा वह ग्रामीणों के साथ क्षेत्राधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगी और जब तक यह ट्रांसफार्मर वहां से हट नहीं जाता यह मौत का सामान वहां से हट नहीं जाता ग्रामीणों के लिए तब तक संस्था अध्यक्ष अपना कदम पीछे नहीं हटाएंगे इस तरह की लापरवाही और लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज करना व कोई कार्यवाही ना करना व दुर्घटनाएं होने के लिए हर तरह से बिजली विभाग के क्षेत्राधिकारी जिम्मेदार होंगे।