बरेली: तीन दिन से फूंका हुआ ट्रांसफार्मर के तार खुले में छोड़कर चले गए बिजली विभाग के कर्मचारी जिसके चपेट में आने से चली गई जान सफाई कर्मचारी की ।
दरअसल बहेड़ी तहसील के गांव उनई निवासी दिलीप उर्फ सोनू नगर पालिका बहेड़ी में बतौर प्राइवेट सफाई कर्मचारी के हैसियत से काम करता है ।
इन दिनों में बहेड़ी में नालो की सफाई का काम चल रहा जिसका ठेका बहेड़ी के एक ठेकेदार को मिला है ।आज जब दिलीप उर्फ सोनू बहेड़ी में कब्रिस्तान के पुलिया के पास नाले ने सफाई के लिए उतरा तो पास में रखे तीन से फूंके हुए ट्रांसफार्मर के तारो में करंट आस पास में फैला हुआ था ।जिसके चपेट में आने से सोनू बुरी तरह से झुलस गया जिसके बाद साथ मे काम कर रहे साथी कर्मचारियों ने किसी तरह चल रही बिजली को बंद कराया और घायल सोनू को बहेड़ी के निजी अस्पताल लेकर चले गए जहाँ पर डॉक्टरों ने हालात ज्यादा नाज़ुक होने पर बरेली के लिए रेफर कर दिया ।बरेली ले जाते समय रास्ते मे सोनू की मौत हो गई ।
वही हादसे के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी रोष प्रकट किया ।
पूरे बहेड़ी में जहां जहां बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर लगाए है वहां पर आज तक कोई भी सुरक्षा का इंतेज़ाम नही किया गया है ।