बरेली-विद्युत उप केंद्र बन गए उगाही के अड्डे,फाल्ट ठीक करने के लिए मांगते हैं ₹200/500

बरेली/यूपी-जनपद बरेली विकासखंड शेरगढ़ थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव नन्हे खां को जाफर पुर विद्युत घर के संविदा कर्मचारी हरप्रसाद ने दी मुकदमा में फंसाने की धमकी, जाफरपुर विद्युत घर गरीबों से पैसा उगाही के लिए जाना जाता है ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत बूँची के नन्हे खां के साथ हुआ , नन्हे खा ने बताया है कि मैंने बिजलीघर जाफर पुर पर तीन चार बार फोन किया फाल्ट सही कराने के लिए लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी कोई कर्मचारी नहीं आया! २४ तारीख को लगभग ३:३० बजे विद्युत घर से संविदा कर्मचारी आया जब मैंने उसे उस फाल्ट के बारे में बताया ,तो फाल्ट सही करने के बाद मुझसे ₹५०० रुपए फाल्ट सही करने के मांगने लगा ! जब पैसा देने पर मैंने उससे असमर्थता जताई फिर मुझसे हरप्रसाद अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगा जब मैंने कहा कि भाई मर्यादा में रहकर बात करे आप ! मुझसे बोला कि तुम्हारे बाप के नौकर नहीं हैं हम ! मैंने कहा कि आपको सरकार पैसा दे रही है, हम क्यों दें आपको पैसा, मुझसे बोला कि सरकार के पैसे से खर्चे नहीं चलते ! हुकूमत क्या देती हमको कुछ नहीं, और मुझसे बोला कि अब तेरे खिलाफ थाने में मुकदमा लिखवा दूंगा,

जाफरपुर बिजली घर पर संविदा कर्मचारी हरप्रसाद की गुंडागर्दी इस कदर है ! कि लोग अब कनेक्शन कराने से भी डरते हैं क्योंकि हर प्रसाद को हर कनेक्शन में ₹ 500 फालतू मांगता है ऐसा ही आज नन्हे खा के साथ हुआ .