बरेली – विद्युत उपकेंद्र के संविदा कर्मियों ने अपनी समस्याओं को लेकर अधिषासी अभियंता आँवला को ज्ञापन सौंपा

आँवला- नगर के 132 केवी विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा विद्युत उप केंद्र 132kv आंवला में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता 132kv आंवला को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते संविदा कर्मियों ने अपने परिवार की चिंता न करते हुए भूखे प्यासे 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर कार्यरत रहे हैं तथा कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति की कोई भी समस्या नहीं होनी दी तथा अपने कर्तव्य का पूर्णतया निर्वाहन किया है ।लेकिन इसके बाद भी विद्युत विभाग द्वारा संविदा कर्मियों की छोटी-छोटी बातों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर संविदा कर्मी को निकाल दिया जाता है। जिससे कर्मचारी के परिवार के सामने जीवन का बहुत बड़ा संकट उत्पन्न हो जाता है। इसी समस्या को लेकर विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने एसडीओ 132kv आंवला को ज्ञापन सौंपकर यह अनुरोध किया है कि कर्मचारियों की सेवा समाप्त ना की जाए ,बल्कि उसके स्थान पर विद्युत उपकेंद्र पर उसे तैनात कर दिया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि यदि कोई भी कर्मचारी बार-बार समझाने पर अपनी गलती की पुनरावृत्ति करता है तो उसे निश्चित तौर पर उसकी सेवा समाप्त कर दी जाए। ऐसे कर्मचारी की कोई भी सहायता नहीं करेगा तथा संगठन भी उसे निष्कासित कर पत्र के माध्यम से विभाग को अवगत कराएगा ।यहां पर दुर्गेश कुमार ,सत्यपाल ,दिनेश सिंह चौहान, बृजेश यादव, रविंद्र सिंह ,अनिल कुमार , राहुल ,हेमपाल ,अर्जुन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।